Haryana के गुडाना गांव में मुस्लिम परिवार अपने परिजनों के शव को अपने घर के परिसर में दफनाने को मजबूर हैं. क्योंकि यहां Graveyard नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वे कब्रिस्तान के लिए नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं.!
हरियाणा (Haryana) के चरखी दादरी जिले में एक गांव है गुडाना. यहां 50 के करीब मुस्लिम परिवार हैं. लेकिन गांव में क्रबिस्तान (Graveyard) नहीं है. जिसके चलते लोग अपने परिजनों के शव को अपने घर के परिसर में ही दफनाने को मजबूर हैं. गांव वाले अधिकारियों और मंत्रियों से कई बार क्रबिस्तान की जमीन के लिए गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हर बार उनके हिस्से बस आश्वासन आता है. आश्वासनों से आजिज आकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध का एक ऐसा तरीका निकाला है. जिससे अधिकारियों को काफी परेशानी आने वाली है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम समाज के लोगों ने फैसला किया है कि अब यदि उनके परिवार में किसी की मृत्यु होती है तो वे शव को लेकर अधिकारियों के दरवाजे पर प्रदर्शन करेंगे. मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि घर के परिसर में कब्रों के बीच रहना उनके लिए मानसिक तनाव का कारण बन गया है. अब्दुल रहीम नाम के एक ग्रामीण ने बताया!