तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। उन्होंने कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू किया। इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले पहले गेंदबाज बने।
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। भारत के लिए हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। वहीं, अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली।
नई दिल्ली. भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में डेब्यूटेंट हर्षित राणा छा गए. टॉस के बाद जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया उसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम नहीं था. मैच शुरू होने के लगभग 2 घंटे बाद हर्षित की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई और वह गेंदबाजी में कहर बनकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर टूट पड़े. हर्षित ने करियर के पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इस तेज गेंदबाज को शिवम दुबे के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर भारतीय टीम में अचानक शामिल किया गया था.और हर्षित ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. भारत ने पुणे टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली. मैच बाद हर्षित की खूब वाहवाही हो रही है.
अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट या किसी भी तरह की उसे टक्कर लगी हो तो उसे कनकशन कहा जाता है. इसका सीधा असर दिमाग पर होता है.यह चोट सिर या चेहरे पर या गर्दन के आसपास कहीं भी हो सकता है. इसका मतलब है कि चोट के बाद अगर प्लेयर को देखने, समझने या बेहोशी जैसी परेशानी हो से कनकशन कहते हैं .
आईसीसी ने से 1 जुलाई 2019 को इस नियम को लागू किया. इसके तहत अगर किसी खिलाड़ी को लाइव मैच में चोट लगती है तो मेडकिल टीम उसका तुरंत जांच करेगी. तब ये देखा जाएगा कि खिलाड़ी को चोट लगने के बाद चक्कर आदि तो नहीं आ रहे हैं. उसे साफ दिखाई तो दे रहा है. उसे दर्द तो नहीं हो रहा है. इसके बाद ही खेल को आगे बढ़ाया जाएगा.अगर किसी खिलाड़ी में ये लक्षण पाए जाते हैं तो मैच रेफरी के पास यह अधिकार होता है वह विपक्षी टीम के आग्रह पर उस खिलाड़ी जगह किसी अन्य को खेलने का मौका दे सकता है. हालांकि यहां पर यह नियम है कि बल्लेबाज को बल्लेबाज से, गेंदबाज को गेंदबाज से और ऑलराउंडर को ऑलराउंडर से ही रिप्लेस किया जाएगा. इसी नियम के तहत रेफरी ने शिवम दुबे की जगह हर्षित को खेलने इजाजत दी .
कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | प्रारूप | विपक्षी टीम | स्थान | वर्ष |
---|---|---|---|---|
ब्रायन मुदजिंगनयामा | टेस्ट | श्रीलंका | हरारे | 2020 |
नील रॉक | वनडे | वेस्टइंडीज | किंग्सटन | 2022 |
खाया जोंडो | टेस्ट | बांग्लादेश | ग्केबेरहा | 2022 |
मैट पार्किंसन | टेस्ट | न्यूजीलैंड | लॉर्ड्स | 2022 |
कमरान गुलाम | वनडे | न्यूजीलैंड | कराची | 2023 |
बहीर शाह | टेस्ट | बांग्लादेश | मीरपुर | 2023 |
हर्षित राणा | टी20 | इंग्लैंड | पुणे | 2025 |
शिवम दुबे (Shivam Dube) को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में पेसर जेमी ओवरटन की गेंद हेल्मेट पर जाकर लगी. इसके बाद नियम के मुताबिक तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया. फीजियो ने शिवम दुबे की जांच की. हालांकि फीजियो ने शिवम को ग्रीन सिग्नल दिया और भारतीय ऑलराउंडर ने बैटिंग जारी रखी. शिवम ने बाउंसर लगने के बाद 2 गेंदें और खेली. इसके बाद भारतीय टीम जब फील्डिंग के लिए ग्राउंड पर उतरी तब शिवम टीम के साथ नहीं आए.उनकी जगह पर हर्षित राणा (Harshit Rana) को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर देखा गया. इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) की ओर से यह अपडेट आया कि हर्षित को शिवम दुबे के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया है.