बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग के बाद से विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मंडी सांसद ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है। कंगना रनौत ने कहा कि अगर में बयान से किसी को बूरा लगा हो तो उसके लिए खेद है मैं अपने शब्द वापस लेती हूं!
हालांकि, कंगना ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है। मंडी सांसद ने कहा कि कृषि कानून को लेकर दिए गए बयान से अगर किसी को ठेस पहुंचा है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं।
भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीनों कृषि कानून को फिर से लागू करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की थी। कंगना के इस बयान के बाद से विवाद होने लगा है। विपक्षी नेता कंगना के इस बयान को लेकर लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे हैं।
क्या बोलीं कंगना?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे कृषि कानूनों को लेकर कई सवाल किए और मैंने ये सुझाव दिया कि किसानों को तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत सारे लोगों को निराशा हुई।
कंगना ने कहा कि जब कृषि कानूनों को लागू किया गया था तो हम बहुत सारे लोगों ने उसका समर्थन किया था। लेकिन बड़ी ही संवेदनशीलता और सहानुभूति से हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिए थे। ऐसे में हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें।
कंगना ने आगे कहा कि मुझे ये बात भी ध्यान रखनी होगी कि मैं अब एक कलाकार ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता भी हूं और मेरे ओपिनियन अपने नहीं होने चाहिए। पार्टी का स्टैंड होना चाहिए, तो अगर मैंने अपने शब्दों से और अपने सोच से किसी को निराश किया है, तो मुझे खेद रहेगा। मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।