Priyanka Chaturvedi Photo Row: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के गुट की नेता और राज्यसभा प्रियंका चतुर्वेदी अपनी एक इंस्टग्राम पोस्ट के लिए विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं।
मुंबई: शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इंस्टग्राम पर अपनी ताजा फोटो को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की नेता शीतल म्हात्रे ने चतुर्वेदी पर जबरदस्त निशाना साधा है। म्हात्रे ने लिखा है कि चतुरताई हाथों में लुई Vuitton का पर्स और iPhone 15 पकड़कर महंगाई की बात कर रही है। म्हात्रे ने लिखा है कि आपका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है और आप गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं। शीतल म्हात्रे के निशाना साधने के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें प्रियंका चतुर्वेदी पर तीखे कमेंट किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी इस फोटो को लेकर मीम्म भी बनने शुरू हो गए हैं। प्रियंका चतुर्वेदी को जुलाई 2020 में शिवसेना (अविभाजित) ने राज्यसभा भेजा था। पार्टी में दो फाड़ होने के बाद भी वह उद्धव ठाकरे के साथ हैं। प्रियंका चतुर्वेदी संसद के उच्च सदन में महाराष्ट्र सरकार की नीतियों पर काफी कड़े प्रश्न करती आई है।
महंगाई पर की थी इंस्टाग्राम पोस्ट
प्रियंका चतुर्वेदी ने नौ अगस्त को इसी फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा किया था। इस फोटो को पोस्ट करते हुए शिवसेना यूबीटी की सांसद ने महंगाई के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। चतुर्वेदी ने लिखा था ‘भारत का सबसे ज़्यादा मांग वाला और महंगा हार! रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के लिए मोदी जी को धन्यवाद।’ प्रियंका चतुर्वेदी की इस फोटों को लेकर अब शिवसेना नेता शीतल म्हात्रे ने जहां पलटवार किया है तो वहीं सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी ज्यादा साझा की जा रही है, प्रियंका चतुर्वेदी की महंगाई वाली पोस्ट के जवाब में उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इनमें उसके पहनावे और महंगे आइटम का जिक्र किया जा रहा है।
चतुर्वेदी ने किया पलटवार
सोशल मीडिया पर कुछ एक्स यूजर्स ने उनके ईयरिंग और अंगूठी का जिक्र करते हुए टिप्पणियां की हैं। इसमें उनके महंगाई के मुद्दे पर घेरने को सिर्फ नौटंकी करार दिया है। सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर लियाा है कि खुद के लिए नोट, मुझे 2 रुपये की ट्रोल आर्मी के लिए इंस्टा पर अधिक तस्वीरें साझा करनी चाहिए ताकि वे इसे वायरल बनाने में मदद कर सकें। प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में आने से पहले कांग्रेस पार्टी में थीं।