आज ही शुरुवात करें, पति पत्नी मिलकर बात करें” के थीम पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रचार के लिए जिला स्तर में आज दिनांक 22/11/2024 को, जिला अस्पताल पंडरी में, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रचार प्रसार रथ “सारथी रथ” को जिलाधीश महोदय डॉ गौरव सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी सर एवं सिविल सर्जन डॉ भंडारी सर द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कार्यकम की नोडल अधिकारी डॉ प्रीति नारायण, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार, हॉस्पिटल सलाहकार डॉ मिथिलेश सोनबर, RMNCHA सलाहकार डॉ निकेता पवार एवं स्टॉफ उपस्थित रहें। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जाएगा इस दौरान 21 नवंबर से 27 नवंबर तक लक्ष्य दंपत्तियों से भेंट, मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम कर पुरुष नसबंदी कराए जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा तथा 28.11.2024 से 4.12.2024 तक सेवा प्रदायगी पखवाड़े में पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदाय किया जाएगा। पुरुष नसबंदी में लाभार्थी को 3000 रुपए की दी जाती हैं एवं प्रेरक को (मितानिन) को 400 रुपए की राशि प्रदान की जाती हैं।
पुरुष नसबंदी आसान और सरल है, इसमें समय कम लगता है। नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी या रोग नहीं होता हैं। बिना चीरा और टांका के कारण पुरुष अपने काम में जल्दी जा सकता है ज्यादा दिन आराम करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। नसबंदी के बाद 3 माह तक निरोध के उपयोग की सलाह दी जाती हैं तत्पश्चात् लाभार्थी को अपने वीर्य की जांच करवा कर प्रमाणपत्र दिया जाता हैं।