राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में एक ढाई साल की बच्ची बोरवेल (Dausa Borewell Rescue) के पास गड्ढे में गिर गई थी. 17 घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है. घटना जिले के बांदीकुई इलाके की है. बच्ची को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. गड्ढा 35 फीट गहरा था!
ऐसे बचाया गया बच्ची को…
गड्ढे से करीब 15 फीट की दूरी पर 3 JCB से गड्ढा खोदा गया. बचाव कार्य के दौरान बारिश हो रही थी. इसके कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने बोरवेल के उपर त्रिपाल लगाया था. SDRF ने पहले गड्ढे में कैमरा लगाया. ताकि बच्ची के मूवमेंट पर ध्यान रखा जा सके. टीम ने बच्ची के लिए दूध के बोतल भी भेजी!!
18 सितंबर की रात के करीब 9:30 बजे मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई थी. टीम ने ‘एंगल सिस्टम’ से रस्सी फेंक कर बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन कई बार रस्सी फेंकने के बाद भी बच्ची ने रस्सी को नहीं पकड़ा.
गड्ढे के बगल में 600 फीट गहरा बोरवेल है. बारिश के कारण बोरवेल के बगल में गड्ढा बन गया था. शाम के करीब 5 बजे कुछ बच्चे उसी गड्ढे के पास खेल रहे थे. इसी दौरान ढाई साल की बच्ची नीरू गड्ढे में गिर गई. सूचना मिलते ही परिजन घबरा गए. बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. पड़ोसियों ने परिवार को ढांढस बंधाया.
बच्ची की मां कविता गुर्जर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कभी अकेला नहीं छोड़ा. लेकिन उस दिन गलती से घर से बाहर निकल गईं, और ये हादसा हो गया.!