शाहरुख खान स्टारर डंकी के बाद तापसी पन्नू एक बार फिर अपनी फ़िल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने कीलिए तैयार हैं । दिलचस्प बात ये है की, तापसी पन्नू की अगस्त में बैक-टू-बैक दो फ़िल्में रिलीज होंगी । पहली होगी- फिर आई हसीन दिलरुबा जो डायरेक्ट नेटफ़्लिक्स पर 9 अगस्त को आएगी । फिर उसके बाद 15 अगस्त को अक्षय कुमार के साथ उनकी फ़िल्म खेल खेल में थिएटर में रिलीज होगी । तापसी के लिए अगस्त का महीना बहुत स्पेशल होने वाला है क्योंकि इसी महीने वो अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं ।
फिर आई हसीन दिलरुबा’ मूवी रिव्यू
राइटर कनिका ढिल्लन की गढ़ी रानी और रिशू की ये दुनिया पहले ही लोगों को अपने मोहपाश में बांध चुकी है। इस बार भी किरदारों की रहस्यमयी जर्नी आपको काफी देरी तक बांधें रखती है। जयप्रद देसाई के सधे हुए निर्देशन में कसा हुए स्क्रीनप्ले, लाल और डार्क कलर पैलेट, ‘पल्प फिक्शन’ स्टाइल का ट्रीटमेंट, काल्पनिक राइटर दिनेश पंडित के हवाले से कहे गए वन लाइनर्स और बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी को देखते हुए हम आपको इस वीक नई ओटीटी रिलीज (New OTT Release this week) की जानकारी देने वाले हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर Phir Aayi Hasseen Dillruba, One Fast Move, Shahmaran season 2, The Color Purple 2023, The Umbrella Academy season 4, Django, Ghudchadi, Gyaarah Gyaarah, Life Hill Gayi, Lisa Frankenstein आदि फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ये वेब सीरीज और मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो आदि पर रिलीज होने वाली हैं।