Spread the love

MP-Chhattisgarh Weather Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंगलवार को आंधी और बारिश देखने को मिली. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई स्थानों में बारिश हुई. इसके साथ ही रीवा, सिवनी समेत कई जिलों में ओले भी गिरे. वहीं छत्तीसगढ़ (CG Weather) में तेज हवा और बारिश (Unseasonal Rain) का दौर जारी है. राज्य में आए मौसम के बदलाव के चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) में मंगलवार को आई आंधी में कई जगह पेड़ गिरे पाए गए. जिसके चलते रास्ते बंद हो गए और लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई.

आज MP में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बुधवार को भी मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के जारी रहने का अनुमान जताया है. इसके लिए विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार को भी एक दर्जन जिलों में वज्रपात, आंधी-तूफान और झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. जिसके लिए राजधानी भोपाल, सीहोर, सिंगरौली, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले के लिए चेतावनी जारी की गई है. वहीं, भोपाल, सीहोर, सिंगरौली, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में ये होगा मौसम का मिजाज

वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने रायपुर संभाग (Raipur) के सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इसके बावजूद राज्य में अगले 24 घंटों में 4-5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. बता दें कि मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, राजनांदगांव और बस्तर समेत कई जिलों में बारिश हुई. इसके साथ ही तेज हवाओं का दौर भी जारी है.

© 2024 Created with VnyGuru IT Solution