इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने सोमवार को वॉर कैबिनेट भंग कर दी.
छह सदस्य वाली इस कैबिनेट से विपक्षी नेता और पूर्व जनरल बेनी गैंट्ज़ और उनके साथी गादी आइज़नकॉट के इस्तीफ़ा देने के बाद यह घोषणा की गई है. ये दोनों नेता सेन्ट्रिस्ट यानी मध्यमार्गी हैं.दोनों नेताओं की ये शिकायत थी कि इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में जो युद्ध चल रहा है उसमें रणनीति का अभाव है.!
हालांकि धुर-दक्षिणपंथी मंत्री इतेमार बेन ग्विर और बेज़ालेल स्मॉट्रिच का कहना था कि बैनी गैंट्ज़ और आइज़नकॉट के इस्तीफ़े से वॉर कैबिनेट में जो जगह बनी है उसमें उन्हें जगह दी जाए.एक सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि इसके बाद अब ग़ज़ा में हमास के साथ युद्ध के बारे में फ़ैसले पहले से मौजूद सुरक्षा कैबिनेट और मंत्रिमंडल में होंगे. हालांकि संवेदनशील फ़ैसले चार सदस्यों वाले एक कंसल्टेटिव फ़ोरम में लिए जाएंगे.