नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला ही टेस्ट सीरीज खेल रहे रेड्डी ने इतिहास रच दिया है.
इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में रेड्डी ने अबतक 8 छक्के लगाए हैं. बता दें कि रेड्डी से पहले माइकल वॉन ने 2002-2003 के एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 8 छक्के लगाए थे. क्रिस गेल ने 2009-2010 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में 8 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी.
नीतीश ने मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए 83वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी कंप्लीट की। उन्होंने जैसे ही पचासा पूरा किया तो ‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। अल्लू का फिल्म में डायलॉग है ‘फ्लावर नहीं, फायर है मैं’। नीतीश ने भी विपरीत परिस्थितियों में टिककर खुद को ‘फायर’ साबित किया। 21 वर्षीय प्लेयर ने बता दिया कि वह भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नए हैं लेकिन खतरनाक कंगारू अटैक के सामने आसानी से झुकेंगे नहीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद तीन बार 40 से अधिक की रनों की पारी खेली है। वह एक बार 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
“Main jhukega nahi!”
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 474 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली. वहीं, लाबुशेन ने 72 रन बनाए. वहीं, सैम कोंस्टस ने 60 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 474 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, भारत के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. सिर्फ जायलवाल ने 82 रन की पारी खेली. अब नीतीश कुमार रेड्डी ने 40 रन के आंकड़े को पार किया है