Delhi Flag Hoisting: इस मामले में राजनीतिक सवाल ये भी है कि जब केजरीवाल के सबसे वफादार कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया अब जेल से जमानत पर बाहर आ गए हैं, तो CM ने झंडा फहराने के लिए उनकी जगह आतिशी को ही क्यों चुना? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आप इस पूरे मुद्दे को समझ लीजिए
नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस 15 अगस्त पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडिपेंडेंस डे के कार्यक्रम में झंडा कौन फहराएगा. ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी झंडा फहरा सकती हैं. एलजी वीके सक्सेना ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है. अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस बात का खुलासा कर दिया है, कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अरविंद केजरीवाल की जगह छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा कौन फहराएगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के नाम पर एलजी हाउस ने झंडा फहराने के लिए मुहर लगाई है.
कैलाश गहलोत फहराएंगे तिरंगा
आखिरकार इस बात पर सस्पेंस खत्म हो गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम तिरंगा कौन फहराएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि 15 अगस्त 2024 को छत्रसाल स्टेडियम कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया गया है।