Breaking News

चुनाव प्रक्रिया देखने आए विदेशी राजनयिकों के दौरे पर भड़के उमर अब्दुल्ला

Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (election) हो रहा है। राज्य में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। दूसरे चरण (second phase) के लिए 26 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है। दूसरे चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी वोटिंग (voting) हुई है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों (election) का निरीक्षण करने के लिए विदेशी प्रतिनिधियों (foreign diplomats) को आमंत्रित करने के केंद्र के निर्णय की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव (election) भारत का आतंरिक मामला है और मुझे नहीं पता कि विदेशियों के यहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने, निगरानी करने के लिए क्यों बुलाया जाना चाहिए था।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मतदान प्रक्रिया देखने के लिए आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल (foreign diplomats) के दौरे पर उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, “मैं इसे समझ नहीं पा रहा हूं। जब वही लोग जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करते हैं, तो भारत सरकार एक बयान जारी करती है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) हमारा आंतरिक मामला है और दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अगर आप हस्तक्षेप या उनकी टिप्पणियों को नहीं चाहते हैं, तो उन्हें यहां क्यों लाया जा रहा है? यह अच्छा नहीं है।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *