Purnia के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मामले में FIR दर्ज की गई है. उन पर ये FIR पूर्णिया के एक बड़े फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज करवाई है!.
बिहार के पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव मुश्किलों में घिर गए हैं. निर्दलीय सांसद और उनके सहयोगी के खिलाफ रंगदारी मामले में FIR दर्ज की गई है. ये FIR पूर्णिया के एक बड़े फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज करवाई है. व्यवसायी ने पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है!.
पूर्णिया पुलिस के मुताबिक शिकायत में बताया गया है कि 4 जून को मतगणना वाले दिन पप्पू यादव ने बिजनेसमैन को अपने घर बुलाया था. जहां उनसे कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग की गई. पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि पप्पू यादव ने पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत में बताया गया कि पप्पू यादव ने उनसे ये भी कहा कि अगले पांच साल तक वो पूर्णिया के सांसद रहने वाले हैं और उसे तब तक उनसे निपटते रहना होगा.शिकायत के बाद पप्पू यादव और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.!
पप्पू यादव ने बताया षडयंत्र
इस पूरे मामले को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का जवाब सामने आया है. उन्होंने कहा,
“देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है. एक अधिकारी और विरोधियों की इस साजिश को पूर्ण रूप से बेनकाब करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें.”