26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहा खेलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024 , यानी 12अगस्त को समाप्त हो जाएगा.
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से शूटर मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश परेड के दौरान ध्वजवाहक होंगे। पेरिस ओलंपिक खेलों को विदाई देने के लिए तैयार है।
पेरिस ओलंपिक के आख़िरी दिन भारत का कोई मुक़ाबला नहीं होने के कारण अब पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदकों की फ़ाइनल संख्या 6 रही. पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में लगभग 80000 फैंस के सामने होगी। समारोह को ‘रिकॉर्ड्स’ नाम दिया गया है और फ्रांसीसी थिएटर निर्देशक और अभिनेता थॉमस जॉली सभी कार्यों की देखरेख करेंगे।
शुक्रवार को भारतीय रेसलर अमन सहरावत के कांस्य पदक जीतने के बाद शनिवार का दिन भारत के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा.
शनिवार को जिन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद थी उनमें गोल्फ़र अदिति अशोक और दीक्षा डागर का कोई यादगार प्रदर्शन नहीं रहा.
भारतीय एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल छह पदक जीते हैं.
कुल छह पदकों में से तीन अकेले शूटिंग (कांस्य) में मिले हैं.
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता
- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता
- पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता
एक पदक (कांस्य) भारतीय हॉकी टीम ने जीता है.
जबकि पुरुषों के भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल करके मेडल टैली में भारत को पांचवां मेडल दिलाया.
भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में कांस्य पदक जीत कर भारत का छठा पदक सुनिश्चित किया.
मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे ध्वजवाहक
क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला प्लेयर हैं। वहीं भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जिताने में पीआर श्रीजेश ने अहम भूमिका अदा की है।