टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालीं वेटलिफ़्टर मीराबाई चनू बुधवार को पेरिस ओलंपिक में 49 किग्रा भार वर्ग में खेलने के लिए उतरेंगी.वह आज रात एक्शन में होंगी
पेरिस. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर कर्णम मल्लेश्वरी से आगे निकलने वाली मीराबाई चानू पिछले कुछ समय में चोटों से जूझने के बावजूद बुधवार को पेरिस ओलंपिक गेम्स में पोडियम पर पहुंचकर दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली भारोत्तोलक बनने का प्रयास करेंगी. मीराबाई ने पिछले ओलंपिक गेम्स के पहले दिन ही मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था और काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन इसके बाद वह चोटों से परेशान रही जिसके कारण पेरिस ओलंपिक के लिए अच्छी तरह से तैयारी नहीं कर पाई.
मीराबाई चानू 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में हिस्सा लेंगी। वह रात भारतीय समयानुसार, रात 11 बजे से मुकाबला खेलेंगी। मीराबाई चानू के मुकाबले का प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि मोबाइल पर इसे जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव देखा जा सकेगा।