पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) या पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna), एक केंद्रीय योजना (Central sector scheme) है जिसमें भारत सरकार सौ प्रतिशत वित्तीय सहायता देती है. यह 1 दिसंबर 2018 को मोदी सरकार ने शुरू किया था ,स्कीम के तहत छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) को, तीन समान किश्तों में, प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जा रही है. इस योजना का लाभ वही उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि या स्वामित्व है साथ ही परिवारों में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान निधि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. किसान भाइयों के खाते में जल्द ही योजना के तहत रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन कर दिए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत मिलने वाले रुपये किसानों के खाते जुलाई के पहले सप्ताह में भेजे जा सकते हैं. बताते चलें कि पीएम किसान निधि की 16वीं किस्त मिलने के बाद अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है.
आय बढ़ाने में सहायक
किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजती है. यह योजना किसानों को उनकी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है और उनकी आय को बढ़ाने में भी सहायक है.