नई दिल्ली: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा। इसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर ऐसा कमेंट किया, जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया। वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’
बीजेपी नेता बिधूड़ी के बयान पर बवाल
बीजेपी नेता का ये बयान सामने आते ही सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान पर पलटवार किया। हालांकि, बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने पहले अपने बयान पर माफी नहीं मांगी। इस दौरान विवाद ज्यादा बढ़ने और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी अटैक किए गए। जिसके बाद बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। लेकिन किसी दुख पहुंचा तो मैं खेद प्रकट किया।
हंगामा बढ़ने पर रमेश बिधूड़ी ने जताया खेद
रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।’ हालांकि, इससे पहले जब उनसे प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए अपने कथित बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने अलग ही तर्क दिया था।