प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी ग्राम पथरी- खुडमुडी, में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नद्रष्टा डॉ खूबचंद बघेल की पुण्य स्मृति के अवसर पर एक दिवसीय ग्रामीण वालीबाल प्रतियोगिता (49वर्ष)का आयोजन 22फरवरी 2025 कों हुआ,इस प्रतियोगिता में टीम- बिलासपुर खम्हरिया ,कुरकुट्टी, सढढु ,ओटागन ,उरकुरा ,मोवा, महादेव घाट, कोनारी ,कुथरौद, पथरी, देवरी ,छपोरा की टीमो ने भाग लिया,प्रथम खम्हरिया,द्वितीय कुरकुट्टी,तृतीय बिलासपुरपथरी चतुर्थ पर रहें

आयोजन में सहयोग सरपंच श्रीमती कल्याणी बुलाकी आडिल , कुंजबिहारी वर्मा,हरीश आडिल, शेष नारायण बघेल, रुपेश बघेल,दादू आडिल,शेखर वर्मा, मुकेश वर्मा, राजेश ध्रुव,चेतन वर्मा,अमन वर्मा का रहा व विशेष सहयोग जयसवाल निको इंडस्ट्रीज़ का रहा