29 साल से पार्टी का काम कर रहे जमीनी कार्यकर्ता को मिला अवसर
छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।
इसको लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया.’
चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता श्री जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4India @vishnudsai @KiranDeoBJP @NitinNabin @shivprakashbjp @BJP4CGState @BJYM pic.twitter.com/KOuA6ZTDzK
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 26, 2025
जीवर्धन चौहान का नाम भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी के रूप में घोषित होने के बाद राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है। माना जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय बेचने वाले से प्रधानमंत्री बनने के सफर से भी जुड़ा हुआ है। पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि “अगर एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो रायगढ़ के विकास की जिम्मेदारी भी एक चायवाले को सौंपी जा सकती है।”
नगरीय निकाय चुनाव – 2025 हेतु नगर पालिक निगम महापौर के लिए घोषित भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 26, 2025
हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे प्रदेश के सभी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी। pic.twitter.com/vNeIqgesoO
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अपने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे देश के सभी नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी।