नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम सात बजे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने भाजपा मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘जय जगन्नाथ’ के नारे लगाए. ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा मुख्यालय में भाषण में पीएम मोदी उन्होंने कहा कि आज बड़ा मंगल है और एनडीए की तीसरी बार सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए में पूर्ण विश्वास के लिए लोगों का आभारी हूं. बीजेपी दफ्तर पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया। वह पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि आपके इस प्यार, इस आशीर्वाद के लिए मैं सभी देशवासियों का ऋणी हूं। इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है। हम सभी जनता जनार्धन के बहुत आभारी हैं। देश में भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है। आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है।
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बोलते हुए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश, पार्टी और देश के लोगों का नेतृत्व किया है. मैं आज यहां उनका स्वागत करता हूं. मैं एनडीए सहयोगियों और उनके कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की और एनडीए को (चुनावों में) जीत दिलाने में मदद की.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां को याद किया. उन्होंने कहा, “मेरी मां के जाने के बाद मेरा ये पहला चुनाव था. लेकिन मेरे देश की कोटि-कोटि महिलाओं, माताओं, बेटियों और बहनों ने मुझे कभी मां की कमी नहीं महसूस होने दी.”
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि आज ही ओडिशा में विशुद्ध पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है. लेकिन कुछ लोग 30-40 सीटें जीतकर ही धूम मचाने लगते हैं और वो भूल जाते हैं कि देश कैसे मोदी जी के साथ खड़ा है.
इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि चाहे चुनाव की बेला हो, देश का नेतृत्व करने की बात हो और देश को समस्याओं से निकालने की बात हो… मोदी जी ने हमेशा देश और देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम किया है.
ओडिशा में पहली बार सरकार बनाएगी बीजेपी
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है… चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। पीएम ने कहा कि भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं। कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है।