Bihar Doctor Rape Nurse: आरोपी डॉक्टर संजय कुमार की तस्वीरें सामने आई हैं. दावा किया जा रहा है कि वो असली डॉक्टर नहीं है, झोलाछाप है!
बिहार के समस्तीपुर में कथित तौर पर एक कथित डॉक्टर ने दो साथियों के साथ मिलकर एक नर्स का रेप करने का प्रयास किया. बचाव में नर्स ने ‘डॉक्टर’ का प्राइवेट पार्ट काट दिया. घायल ‘डॉक्टर’ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आरोपी संजय कुमार संजू की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो उसके डॉक्टर होने पर सवाल खड़ी करती हैं. कहा जा रहा है कि वो ‘हिंदू समाज पार्टी’ नाम के संगठन में ‘संगठन मंत्री’ है.!
बिहार के समस्तीपुर में कथित तौर पर एक कथित डॉक्टर ने दो साथियों के साथ मिलकर एक नर्स का रेप करने का प्रयास किया. बचाव में नर्स ने ‘डॉक्टर’ का प्राइवेट पार्ट काट दिया. घायल ‘डॉक्टर’ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आरोपी संजय कुमार संजू की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो उसके डॉक्टर होने पर सवाल खड़ी करती हैं. कहा जा रहा है कि वो ‘हिंदू समाज पार्टी’ नाम के संगठन में ‘संगठन मंत्री’ है.!
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर आऱोपी ‘डॉक्टर’ की कई अन्य तस्वीरें वायरल हैं जिनमें वो काफी धार्मिक नजर आ रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम ने आरोपी को लेकर जानकारियां जुटाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने भाकपा माले (CPI-ML) की जिला स्थाई समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह से बात की. उनका दावा है,
“डॉक्टर संजय कुमार संजू एक झोलाछाप डॉक्टर हैं. वो बेगूसराय के रहने वाले हैं और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा वो कई अन्य संगठनों से भी जुड़े रहे हैं. भाकपा माले मांग करती है कि आरोपी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाए.”
.