Breaking News

हल होगी पराली जलाने की समस्या ,बना दी मजबूत टाइल्स 

Spread the love
  1. पर्यावरण की सुरक्षा: पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है और जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है. इस स्टार्टअप के माध्यम पराली का रीसायकल किया जाता है, जिससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को कम किया जाता है.
  2. किसानों की मदद: इस प्रोडक्ट को बनाने में किसानों की पराली का उपयोग होता है. इससे बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं. इसके अलावा, पराली जलाने के कारण जो जुर्माना या उसे जुड़ी सभी से उन्हें छुटकारा मिलता है.
  3. कम लागत: पराली से बनी टाइल्स पारंपरिक टाइल्स की तुलना में सस्ती होती हैं. इसका मतलब है कि ये टाइल्स एक किफायती और एक इको फ्रेंडली ऑप्शन देती हैं.
  4. मजबूती और टिकाऊपन: इन टाइल्स की गुणवत्ता बेहतर है. ये टाइल्स सामान्य टाइल्स की तरह मजबूत होती हैं और ये ज्यादा समय तक चलती हैं. इसके साथ ही पराली टाइल्स में थर्मल इंसुलेशन की क्षमता होती है, जो गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्मी बनाए रखने में मदद करता है.
  5. लोकल प्रोडक्शन: ये प्रोडक्ट पूरी तरह से लोकल लेवल पर बनता है, जो न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद करता है बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करता है. 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *