US Policy Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने 50 बेसिस पॉइंट या 0.5 फीसदी की कटौती की है.!
अमेरिका की सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) ने बड़ा फैसला लिया है. US Fed ने ब्याज दरों में बड़ी कटौती (Policy Rate Cut) का एलान किया है. बैंक ने 50 बेसिस पॉइंट या 0.5 फीसदी की कटौती की है. ब्याज दरों में ये कटौती चार साल बाद की गई है. जिसका असर अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल सकता है. इसमें इंडियन शेयर मार्केट भी शामिल है!
फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में कमी का ऐलान किया है. इस कदम के बाद US Policy Rate अब 4.75 फीसदी से 5 फीसदी के स्तर पर आ गया है. इससे पहले ये 5.25 फीसदी से 5.5 फीसदी के स्तर के बीच था.!
ट्रंप ने फैसले को लेकर जताई चिंता
फेडरल रिजर्व के इस फैसले को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप ने चिंता जाहिर की है.
“ये फैसला दिखाता है कि अर्थव्यवस्था की हालत काफी खस्ता है. उम्मीद करता हूं कि ये फैसला राजनीतिक वजहों से नहीं लिया गया होगा.”
वहीं उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. हैरिस ने कहा,
“इस फैसले से बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे अमेरिका के लोगों को राहत मिलने वाली है. मेरी कोशिश कीमतों को और नीचे लाने की होगी.”
भारतीय बाजार में तेजी
वहीं, US fed के इस फैसले का तत्काल असर भारतीय शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में 500 पॉइंट्स से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 673.28 पॉइंट्स की तेजी के साथ 83,621 के लेवल पर पहुंच गई है. जबकि NIFTY 50 में भी भारी उछाल आया है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी में 191 अंक की तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी 25,568 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.