सतनामी समाज की ओर से 10 जून को कलेक्टर-एसपी के घेराव की तैयारी की गई थी।
बलौदाबाजार :सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखाम में हुई तोड़फोड़ पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बलौदाबाजार जिले के महकोनी गांव में पिछले माह अमर गुफा का गेट तोड़ने और जैतखंब क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराए जाने की घोषणा की है। सतनामी समाज द्वारा 10 जून को प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी, उसके पहले ही जांच का निर्णय लिया गया है। महकोनी गांव में सतनामी समाज का आस्था स्थल है, जिसे अमर गुफा कहा जाता है। 17 मई की सुबह पुजारी ने चौकी गिरौधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने लोहे का छोटा गेट तोड़ दिया है तथा जैतखंब को नुकसान पहुंचाया है। 19 मई को बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया।