बीते रोज़, 29 जुलाई को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने Drishti IAS समेत दो और बड़े कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया. आज, 30 जुलाई को Vikas Divyakirti की तरफ़ से मामले पर प्रतिक्रिया आ गई!
ओल्ड राजिंदर नगर की Rau’s IAS Study Circle के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा जैसे बहुचर्चित शिक्षकों पर लगातार सवाल उठे हैं. जो छात्र उन्हें ‘हीरो’ मानते थे, वो मीडिया के कैमरों पर निराशा के आंसू रोए. उनके मौन को लेकर लोगों ने उन्हें घेरा. बीते रोज़, 29 जुलाई को दिल्ली नगर निगम ने दृष्टि IAS समेत दो और बड़े कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया. आज, 30 जुलाई को विकास दिव्यकीर्ति की तरफ़ से मामले पर प्रतिक्रिया आ गई1
Drishti IAS की वेबसाइट पर छपे प्रेस रिलीज़ से निकली मुख्य बातें:
– देरी से जवाब देने के लिए क्षमा मांगी. तीनों बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवार को आश्वासन दिया.- विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर कहा कि उनका रोष पूरी तरह न्यायसंगत है. मगर बिना ‘मगर’ लगाए लिखा कि इस रोष को ‘सटीक’ दिशा मिलनी चाहिए. और, क्या है सटीक दिशा? कि सरकार कोचिंग संस्थाओं के लिए निश्चित दिशानिर्देश लागू करे. वो सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने के लिए तैयार हैं!.