इंटेलिजेंस और STF चकराए, सोर्स और वजह जानने जुटा पुलिस महकमा
Gopalganj Police Caught Californium: बिहार के गोपालगंज से पुलिस ने तीन स्मगलरों के पास से एक ऐसा पदार्थ पकड़ा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में महज 50 ग्राम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपये है. गोपालगंज पुलिस ने 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियम का इस्तेमाल किस रूप में किया जाना था, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम इसकी जांच कर रही है. वहीं इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इनपुट के आधार पर इंटेलिजेंस, STF, SOG, और कुचायकोट थाना पुलिस की टीम बनाई गई थी। जिन्हें बल्थरी चेकपोस्ट पर लगाया गया था। जांच के दौरान 3 तस्करों के पास से 50 ग्राम कैलिफोरनियम बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि कैलिफोरनियम एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ है. वैज्ञानिकों के अनुसार इसका प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन में होता है. गिरफ्तार 3 तस्करों में से 2 गोपालगंज जिले के ही रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी यूपी के कुशीनगर जिला का रहने वाला है. तीनों से पूछताछ की जा रही है कि ये रेडियो एक्टिव पदार्थ इनके पास कहाँ से आया, इनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के बारे में पता लगाया जा रहा है।