पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर राजनीति करने और नई नौकरी पक्की करने के आरोप लगाए।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी.
तब चुनाव आयोग ने उन्हें बुधवार शाम आठ बजे तक अपने दावे के समर्थन में केजरीवाल से सबूत देने के लिए कहा था.
अब अरविंद केजरीवाल ने राजीव कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, “चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी चाहते हैं.”
मुख्य चुनाव आयुक्त पर खूब बरसे केजरीवाल
केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवाल पर कहा, ‘निर्वाचन आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार को रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए। राजीव कुमार को इतिहास माफ नहीं करेगा। जितना कबाड़ा राजीव कुमार ने इलेक्शन कमिशन का किया है, मुझे लगता नहीं कि भारत के इतिहास में इलेक्शन कमिशन का इतना कभी कबाड़ा हुआ है। मुझे पता है ये दो दिन के अंदर मुझे जेल में डालेंगे। डाल दें मुझे जेल के अंदर। जिस तरह की भाषा इलेक्शन कमिशन ने लिखी है, यह उसका काम नहीं है। अगर राजनीति करनी है, राजीव कुमार लड़ लें दिल्ली की किसी एक विधानसभा सीट से।’ उन्होंने चुनाव आयोग पर दिल्ली में विरोधी दलों का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल बोले, ‘खुलेआम दिल्ली के अंदर गुंडागर्दी मची है। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। खुलेआम चादरें बांटी जा रही है। इस किस्म का चुनाव इस देश की जनता ने कभी देखा नहीं।’
राजनीति करनी है तो चुनाव लड़ें राजीव कुमार‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2025
राजीव कुमार जी को Post Retirement नौकरी चाहिए। जितना कबाड़ा राजीव कुमार ने चुनाव आयोग का किया, उतना किसी ने नहीं किया। अगर राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो चुनाव लड़ें।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/Tn06C2HhrI
केजरीवाल का दावा- मुझे जेल भेज देंगे
केजरीवाल ने यह भी कहा कि हरियाणा से जहर मिला पानी भेजे जाने का मुद्दा उठाए जाने पर दो बातें हुई हैं- एक यह कि पानी की क्वॉलिटी सुधर गई और दूसरी यह कि उन्हें जेल भेजने की तैयारी होने लगी है। केजरीवाल बोले, ‘ये हाई अमोनिया वाला पानी भेजकर दिल्ली के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं और मुझे धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे।’