ऐश्वर्या राय इन दिनों न्यूयोर्क में अकेले छुट्टियां मना रही है। उन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। इन फोटोज को देखकर एक बार कपल के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है और ग्रे डिवोर्स भी सामने आ रहा है। नेटिजन्स का कहना है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच ग्रे तलाक होगा, पर ये ग्रे तलाक क्या होता है? आइये जानते है!
ग्रे डिवॉर्स’ उसे कहा जाता है जब कोई भी मैरिड कपल अपनी शादी के 15 से 20 साल बाद होने वाले तलाक लेते हैं वह ‘ग्रे डिवोर्स कहलाता हैं”। यानी जब कोई कपल 15 से 20 साल शादी के रिश्ते में रहता है और इसके बाद अलग होने का फैलसा लेता है, तो उनके बीच होने वाले डिवोर्स को ग्रे डिवोर्स कहा जाता है। इससे अलग ग्रे डिवोर्स को सिल्वर स्प्लिटर्स (Silver Splitters) या फिर डायमंड डिवोर्स भी कहा जाता है। इस तरह का डिवोर्स ज्यादातर 40-50 की उम्र के लोगों के बीच होता है। यही वजह है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच ग्रे डिवोर्स सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।