इस बार यह सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है
रायपुर 18 नवंबर 2024। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गयी है। 20 दिसंबर से विधानसभा का शीतलाकालीन सत्र चलेगा । सत्र में इस बार सिर्फ चार बैठकें होगी। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना से मुताबिक 16 दिसंबर से शुरू होकर सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा
इस सत्र के दौरान प्रदेश में धान खरीदी, सरकारी नौकरियों में भर्ती, कानून व्यवस्था के मुद्दे उठेंगे। जल्द ही भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने विधायक दलों की बैठक भी सत्र को लेकर करेंगे।
सत्र में होगी कुल चार बैठकें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल चार बैठकें होंगी. इसमें कई वित्तीय कार्य और शासकीय कार्य को संपादित किया जाएगा. इसके अलावा रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जो भी विधायक नव निर्वाचित होंगे उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. वित्तीय कार्य में अनुपूरक बजट से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है. सरकार की तरफ से इस सत्र में क्या क्या वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य लाने की योजना बनेगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. कैबिनेट की बैठक में इस बात पर सरकार की तरफ से फैसला होगा.