अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया।
भारत ने पेरिस ओलिंपिक में छठा मेडल जीत लिया है। रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर दूसरे राउंड में बढ़त बनाई।
इस मेडल के साथ भारतीय टीम एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है। रेसलिंग ने लगातार 5वें ओलिंपिक गेम्स में भारत को मेडल दिलाया है। भारतीय रेसलर्स 2008 के बाद से ओलिंपिक मेडल जीतते आ रहे हैं।
मेंस और विमेंस भारतीय टीम 4x400m रिले के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। गोल्फ विमेंस इंडिविजुअल में अदिति अशोक और दीक्षा डागर का इवेंट जारी है