प्रदेश भर में धान खरीदी केन्द्रों में फैली अव्यवस्था और समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस नेताओं के सामने फट पड़े। किसानों ने बारदाने, टोकन, कम तौल एवं उठाव की समस्या बताया
ब्लॉक मुख्यालय धरसीवा में दिनांक 09-12-2024 को भाजपा सरकार की विफलता के चलते धान समर्थन मूल्य पर खरीदी की वादाखिलाफी एवं धान खरीदी केंद्र में बदहाल टोकन व्यवस्था अनियमितता के विरोध एवं बेलगाम नशा व लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश को लेकर और छोटे – बड़े उद्योगों में स्थानीय युवाओं के रोजगार की मांग जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेसीयों ने तहसील घेराव के लिए ज्ञापन सौंपा है ।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा ने बताया कि डबल इंजन की झूठी सरकार ने किसानो को छला है सरकार ने झूठा वादा 3100 रुपये एकमुश्त देने का वादा किया था आज वादाखिलाफ़ी साबित हो चुका है टोकन के लिए किसानो को भटकना पड़ रहा किसानों ने उन्हें बताया कि टोकन को लेकर सबसे अधिक दिक्कतें हैं। 15 दिन बाद तक का भी टोकन नहीं मिल रहा है। किसानों का पूरा धान नहीं खरीदा जा रहा और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।इस तरह की बदहाल व्यवस्था सरकार की विफलता को साफ़ दर्शाता है युवा कांग्रेस किसानो के हक की लड़ाई में सदैव साथ है और पुरजोर विरोध की तैयारी युवाओं की किसानो संग जारी है इस दौरान युंका अध्यक्ष अंकित वर्मा कुरा नगर पंचायत अध्यक्ष ढालेन्द्र वर्मा पार्षद गोलू भदौरिया युंका जिला महासचिव मुकेश शर्मा अमर सिन्हा शैलेंद्र वर्मा मोहक बघेल आदि उपस्थित थे ।