लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपाने चर्चित वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर-मध्य से चुनावी मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने कैंडिडेट्स की 15वीं लिस्ट जारी की। इसमें आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को टिकट देने की घोषणा की गई है। इसी के साथ भाजपा ने पूनम महाजन की टिकट काट दिया है। बता दें पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन को हटाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ भाजपा के कई चुनाव सर्वे में नेगेटिव रेटिंग दिखाई गई है। पूनम महाजन ने 2014 और 2019 में कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराकर सीट जीती जो 2009 से 2014 तक यहां से सांसद थीं।
12 October 2024/
No Comments