अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अलीगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट व निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव ने लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की है. पंडित केशव देव को चुनाव चिन्ह चप्पल मिली है. इसके बाद माला पहन कर वोट मांगते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अपने ऐसे ही कई अजीबोगरीब कारनामों के लिए पंडित केशव देव को जाना जाता है.वहीं, अब पंडित केशव देव ने अलीगढ़ लोकसभा चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी को एक ज्ञापन दिया है. पंडित केशव देव का कहना है कि कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान के दौरान ईवीएम में मतदान करने का वीडियो और एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो को देखकर वोटरों ने एक विशेष पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया होगा. इसके चलते अन्य प्रत्याशियों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा. इस से वोट की गोपनीयता भंग हुई है. इसलिए इस चुनाव को रद्द किया जाए.
निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव ने बताया कि कल 15-लोकसभा अलीगढ़ में मतदान हुआ है. इसमें वह स्वयं भी एक प्रत्याशी हैं. पंडित केशवदेव गौतम ने कहा कि चुनाव के समय लोकतंत्र की हत्या हुई है. वोटर और सपोर्टर ने एक पार्टी के कुछ लोगो ने इंडियन पब्लिक स्कूल बूथ पर ईवीएम मशीन में वोट डालते हुए का वीडियो बनाया है. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. , जिससे स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की हत्या हुई है.