26 अप्रैल को होने जा रहे दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों में नोएडा के फेलिक्स अस्पताल ने वोटरों को ज्यादा मतदान की अपील करते हुए जबर्दस्त ऑफर दिया है. अस्पताल ने 5 दिनों तक मतदाताओं का फ्री फुल बॉडी चेकअप करने ऐलान किया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. वोट करने के लिए जहां राजनैतिक पार्टियां और प्रत्याशी तो मतदाताओं से अपील कर ही रहे हैं, वहीं गौतमबुद्धनगर के एक अस्पताल ने वोटरों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए मजेदार ऑफर निकाला है. शुक्रवार को चुनाव में वोटिंग करने वाले लोग सिर्फ अपनी उंगली पर लगी नीली स्याही दिखाकर अस्पताल में फुल बॉडी चेकअप एकदम मुफ्त करा सकते हैं.
यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल के बीच मिलेगी. जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लिवर, हृदय जांच के अलावा डॉक्टर से निशुल्क परामर्श तक की सुविधा शामिल है. इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से कोशिश कर सकता है
वोट करने जाएं तो करें ये काम
डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें. गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे. अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है. मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा करा दिए हैं.