रायपुर: छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गई। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 9 या 10 मई को घोषित करने जा रहा है। माशिमं ने रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम 9 या 10 को घोषित कर दिए जाएंगे। 10 वीं और 12 वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम
एक ही दिन जारी किए जाएंगे। आचार संहिता लगी होने के कारण अधिकारी ही परिणाम को घोषित करेंगे। इसके बाद लिंक ऑफिशियल
वेबसाइट cgbse.nic.in और results. cg.nic.in पर डाल दिया जाएगा। जहां छात्र रोल नंबर से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।बालक से ज्यादा बालिकाओं ने दी बोर्ड परीक्षास त्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि, 18727 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं, 146455 बालिकाओं ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। पिछले तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।
ओपन का बाद में आएगा परिणाम
माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि ओपन परीक्षाओं का परिणाम 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जारी नहीं किया जाएगा। ओपन के परिणाम अलग से जारी किए जाएंगे। मार्च- अप्रैल में हुई ओपन की परीक्षा में 95 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई। ओपन का परिणाम अभी तैयार किया जा रहा है।