एकनाथ शिंदे ने मित शाह के साथ बैठक में विधान परिषद के अध्यक्ष पद और 12 मंत्री पद की मांग की है. शिंदे गृह मंत्रालय और शहरी विकास जैसे प्रमुख मंत्रालय भी शिवसेना के लिए चाहते हैं.! महाराष्ट्र में नतीजे आए 6 दिन हो गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. इस मुद्दे पर महायुति में शामिल तीनों पार्टियों के नेताओं की अमित शाह और जेपी नड्डा…