भारतीय मसाला बोर्ड ने सोमवार को कहा कि वह हांगकांग और सिंगापुर की तरफ से भारतीय ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के चार मसाला- मिश्रित उत्पादों की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंधों की जांच कर रहा है। कथित तौर पर स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ होने से इन पर पाबंदी र लगाई गई है।
हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामक ने उपभोक्ताओं से इन मसाला उत्पादों को न खरीदने और व्यापारियों को नहीं बेचने के लिए कहा है। वहीं सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने उत्पादों को वापस लेने का निर्देश दिया है। वर्ष 2022- 23 में देश ने करीब 32,000 करोड़ रुपये का मसाला निर्यात किया था। हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने पांच अप्रैल को कहा था कि दो भारतीय ब्रांडों के कई डिब्बाबंद मसाला-मिश्रण उत्पादों के नमूनों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। भारतीय मसाला बोर्ड की निदेशक एबी रेमा श्री ने कहा, हम इस मामले को देख रहे हैं।
इन मसालों पर हांगकांग में पाबंदी : एमडीएच का मद्रास करी पाउडर, एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच सांभर मसाला, मिश्रित मसाला पाउडर, एमडीएच करी पाउडर, मिश्रित मसाला शामिल हैं।
परीक्षण में मिला कीटनाशक : हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) प्रवक्ता ने कहा, परीक्षण के नतीजों से पता चला कि नमूनों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड मौजूद था।’ सीएफएस ने संबंधित विक्रेताओं को इन अनियमितताओं के बारे में सूचित कर दिया है और उन्हें बिक्री रोकने और प्रभावित उत्पादों को हटाने का निर्देश दिया है।