CBSE Board Results Date 2024: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले करीब 38 लाख छात्रों के इंतजार खत्म हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट results.cbse.nic.in व cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
CBSE Board Results Date 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजे जल्द जारी कर सकता है। उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले 38 लाख छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइटों cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in और results.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
38 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुई थी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओ में करीब 38 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था।
पिछले साल कैसा रहा था सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट?
पिछले वर्ष 2023 में10वीं की परीक्षा में करीब 21.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें कुल 93.12 फीसदी छात्र पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। वहीं सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था।
कंपार्टमेंट और रीचेकिंग का मिलेगा मौका
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से जो स्टूडेंट्स असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का एक मौका मिलेगा। इसके अलावा यदि कोई छात्र एक विषय में फेल हो गया है तो उस स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई रिजल्ट
- सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर Class X Exam 2024 Result या Class XII Exam 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अब छात्र अपनी लॉगिन डिटेल्स(रोल नं और डेट ऑफ बर्थ आदि) दर्ज कराएं।
- अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।