वाराणसी : लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण पूर्वांचल के नाम रहेगा। यहां की सात सीटों पर लोकतंत्र का रंग खास होगा। चटक होने के साथ संदेश से भरा रहेगा। भाजपा ने विभिन्न आयोजनों की तैयारी तेज कर दी है। स्थानीय संगठन की पहली परीक्षा 13 मई को होगी। इस दिन शाम को पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है जिसे एतिहासिक बनाने के लिए संगठन लगा है। खास यह कि अब तक का चुनाव प्रचार विकास के एजेंडे को पीछे छोड़ दिया है!
क्ष-विपक्ष दोनों जाति-धर्म की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि भाजपा का मतव्य स्पष्ट रहेगा जिसे राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को काशी में भव्य रोड शो होने जा रहा है। भाजपा की ओर से बनी रूपरेखा के अनुसार इस मेगा शो में लघु भारत नजर आएगा। गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग स्वागत करेंगे। यह अद्भुत दृश्य देश-दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगा। सुनील बंसल ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा की। श्री बंसल ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होने वाला रोड शो ऐतिहासिक व एक नया ट्रेंड सेट करने वाला होगा।विपक्ष भाजपा को मुसलमानों के खिलाफ बताने से चूक नहीं रही है लेकिन पीएम मोदी का प्रस्तावित रोड शो विपक्ष की ओर से फैलाए सभी भ्रमों को तोड़कर रख देगा। तय कार्यक्रम व काशी की उत्साहित जनता ने जो योजना बनाई है उसमें मुसलमान भारी संख्या में शामिल होने जा रहे हैं। यही नहीं भारत रत्नन बिस्मिल्लाह खां के वारिसान स्वागत में शहनाई बजाएंगे। स्मरण के लिए मुस्लिम समाज की ओर से कुछ साख भेंट करने की भी योजना है।
प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे के बाद करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई यानी कल पहुंचने वाले हैं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री 14 मई को पीएम सुबह 10.15 बजे काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। 10.45 बजे पर एनडीए नेताओं संग बैठक करेंगे। दोपहर 11 बजे बाद पर्चा दाखिल करेंगे। भौम पुष्य नक्षत्र पद, प्रतिष्ठा और ऐश्वर्यकारक योग का निर्माण करेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद व सर्वार्थसिद्धि योग निर्मित हो रहा है। आनंद योग दोपहर 1:05 बजे तक, सर्वार्थ सिद्धि योग पुष्य नक्षत्र में 13 मई को सुबह *11:23 बजे से 14 मई को शाम 5:49 बजे तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग आश्लेषा नक्षत्र में 14 मई को दोपहर 1:05 बजे से 15 मई की सुबह 5:49 बजे तक रहेगा।