निर्देशक सतीश जैन की साल 2000 में बनी फिल्म मोर छइयां भुइयां का रीमेक मोर छइयां भुइयां 2 रिलीज होने जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि यह फिल्म साल की अब तक की सबसे हिट फिल्म हो सकती है।
रायपुर। शुक्रवार से निर्देशक सतीश जैन की साल 2000 में बनी फिल्म मोर छइयां भुइयां का रीमेक मोर छइयां भुइयां 2 रिलीज होने जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि यह फिल्म साल की अब तक की सबसे हिट फिल्म हो सकती है। 24 साल पहले जब फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था तब फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी।
पहले पार्ट में अनुज शर्मा थे मुख्य किरदार में
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोर छइयां भुइयां ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई पहचान दी। उस समय यह ब्लाक बस्टर रही थी। लोगों ने इसे काफी पसंद किया। लीड रोल में वर्तमान विधायक अनुज शर्मा थे। अब 24 साल बाद इसका रीमेक मोर छइयां भुइयां-2 शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के गानों को लोगों का भरपूर प्रेम मिल रहा है।यूट्यूब पर गीत ‘मया के मौसम’ को 2.4 मिलियन, ‘आइसक्रीम खाके’ को 8.8 लाख, ‘तोर अचरा के छइयां’ को 4.5 लाख और ‘तोला भांवर पराना हे’ को 4.1 लाख मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में मन कुरैशी, एल्सा घोष, दीक्षा जायसवाल और दीपक साहू हैं। यह परिवारिक ड्रामा एक्शन फिल्म है। जिसमें दो भाईयों की भावनाओं का टकराव देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता व निर्देशक सतीश जैन ने कहा, ऐसा नहीं है कि इस साल की सभी फिल्में अच्छा नहीं कर पाई। कुछ फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। आगे भी कुछ बड़ी फिल्में देखने को मिलेगी।
निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 43 दिनों में रायपुर और कसडोल में हुई है। 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म पहले फिल्म से काफी अलग है।फिल्म पारिवारिक और एक्शन वाली है। इसके 8 में से 5 गाने सुपरहिट लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।पार्ट-1 के गीत ट्ररी आइसक्रीम खाके… के साथ ही छड्यां भुइयां ल छोड़ के… टाइटल सॉन्ग फिर से इस फिल्म में सुनने को मिलेंगे।इसमें फैमिली की वैल्यू, भाई-भाई का प्यार दिखाया गया है। फिल्म के लीड रोल में मन कुरैशी, एल्सा घोष, दीक्षा जायसवाल, दीपक साहू हैं।