Breaking News

Air Taxi: हवा में उड़ने वाली टैक्सी भारत में जल्द होगी शुरू 2026 , ट्रैफिक और शोरगुल से मिलेगी मुक्ति

Spread the love

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन ने मिलकर 2026 तक भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस करने की तैयारी की है. नई दिल्ली के बाद मुंबई और बेंगलुरु में भी इस सेवा का फायदा यात्री ले सकेंगे.!

जब लोग ट्रैफिक जाम में फंसे होते हैं तो कई बार मन में ये ख्याल आता है कि इस छोटे से सफर जिसमें घंटो लग रहे हैं वहां कोई ऐसी टैक्सी होती जो आसमान के रास्ते आपको आपके मंजिल तक पहुंचा देती. तो ऐसे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि उनका ये सपना जल्द पूरा होने वाला है. अब शहरों की ट्रैफिक जाम में फंसे बिना यात्रा पूरी कराने के लिए एयर टैक्सी की शुरुआत होने जा रही है. जल्द ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इस सर्विस की शुरुआत होने वाली है. पहले इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी!

एयर टैक्सी सर्विस से रिलेटेड जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भारत में यह सेवा पहली बार नई दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक शुरू होगी. दरअसल इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोबल एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन ने मिलकर 2026 तक भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी की है. नई दिल्ली के बाद मुंबई और बेंगलुरु में भी इस सेवा का फायदा यात्री ले सकेंगे.!

7 मिनट में 27 किलोमीटर की यात्रा

कनॉट प्लेस से गुरुग्राम की दूरी 27 किलोमीटर है. अभी सड़क मार्ग पर टैक्सी से जाने पर इसमें 90 मिनट का समय और करीब 1500 रुपए खर्च आता है. जबकि प्रस्तावित एयर टैक्सी का किराया लगभग 2000 से 3000 होगा. 7 मिनट में यात्री 27 किलोमीटर जिसमें 60 से 90 मिनट लगते हैं की दूरी तय कर लेंगे.एयर टैक्सी से जाम के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही साथ ही यात्रियों का समय भी बचेगा. इस रूट पर फाइव सीटर कैपेसिटी वाले 200 मिडनाइट प्लेन शामिल किए जाने की योजना है. इस एयर टैक्सी में पायलट के साथ चार लोगों को यात्रा की इजाजत होगी.!

मिडनाइट प्लेन के बारे में जानकारी

भारत में प्रस्तावित एयर टैक्सी सर्विस के लिए मिडनाइट प्लेन का इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है.मिडनाइट प्लेन में 6 बैटरी लगे होते हैं. 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज होने के बाद ये इतने समय तक ही उड़ान भर सकते हैं. डीजीसीए से परमिशन मिलने के बाद इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, संचालन और फंडिंग के लिए काम करेंगे.!

भारत में भी बनाने की योजना

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भविष्य में मिडनाइट प्लेन को भारत में भी बनाया जा सकता है. वहीं एयर टैक्सी का एक फायदा एयर एंबुलेंस के तौर पर भी एक्सपर्ट देख रहे हैं. इस बारे में एयर एंबुलेंस एक्सपर्ट डॉ. शालिनी ने बताया कि इससे बेंगलुरुवासियों को बहुत मदद मिलेगी. एयर टैक्सी से मरीजों तक वैक्सीन और दवाइयां भी आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *