नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली एक झांकी ग्रेटर टोरंटो में निकाले जाने के दो दिन बाद, कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने मंगलवार को यहां कहा कि उनके देश में हिंसा को बढ़ावा कभी स्वीकार्य नहीं होगा। द्विपक्षीय संबंधों में नये तनाव आने के बीच, भारत ने कनाडा के अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। मैके ने एक्स पर कहा, कनाडा सरकार रविवार को ब्रैम्पटन में और भी पोस्टर प्रदर्शित किये जाने से अवगत है। कनाडा का रुख स्पष्ट हैः कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना कभी स्वीकार्य नहीं होगा। ऑपरेशन ब्लू स्टार के 40 साल पूरे होने के मौके पर ब्रैम्पटन में निकाली गई एक झांकी में, इंदिरा गांधी की हत्या को पोस्टर व पुतलों के जरिये दशार्या गया था।
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में हिंसा को बढ़ावा देना कभी स्वीकार्य नहीं है। उनका यह बयान कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किए जाने के बाद आया है।
कैमरन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ब्रैम्पटन में जो कुछ भी हुआ, उससे कनाडा की सरकार पूरी तरह अवगत है। कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना कभी भी स्वीकार्य नहीं होगा।’ इससे पहले कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने भी इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली घटनाओं को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा था ।