राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के माध्यम से चार साल के बच्चे को नया जीवन प्रदान करने में स्वास्थ्य टीम को सफलता मिली है। गांव में लगाए गए शिविर के दौरान जांच में कोमल नामक बच्चे की हृदय संबंधी समस्या का पता चला था। चिकित्सकीय टीम ने उसकी पूरी जांच के बाद सत्य साईं हास्पिटल ले जाकर उसका पूरा इलाज कराया।
जानकारी के अनुसार चिरायु की टीम द्वारा आरंग विकासखंड के ग्राम सकरी में शिविर लगाकर बच्चों की जांच की थी। इस दौरान चार साल का कोमल पिता योगेश साहू अन्य बच्चों से कमजोर पाया गया था। जांच के दौरान उसकी धड़कन सामान्य नहीं थी। इस आधार पर उसके माता-पिता को सलाह दी गई कि कोमल की जांच किसी हृदय रोग विशेषज्ञ से कराएं। उनकी सहमति के आधार पर चिरायु टीम ने टेस्ट कराया, तो उसकी गंभीर बीमारी का परेशन की जरूरत थी। स्वास्थ्य टीम ने सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी अनंत, एनएचएम की डीपीएम मनीष मैजरवार तथा नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता सोनवानी को इसकी जानकारी दी। उनके निर्देश पर बच्चे को आंबेडकर अस्पताल के बाद नवा रायपुर के सत्य साईं संजीवनी हास्पिटल ले जाकर अन्य तरह की आवश्यक जांच कर सर्जरी के बाद हृदय के सुराख को बंद कराया गया। बच्चे की बीमारी का पता लगाकर उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में डॉ. अबरार आलम, डॉ. शोभा निषाद, एवं एएनएम टिकेश्वरी साहु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।