केंद्र सरकार ने NEET पेपर लीक मामले में हो रही विवादों के बाद एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस मामले में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है और उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला, जो कर्नाटक कैडर के पूर्व IAS अधिकारी हैं, नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले भी NEET और UGC-NET परीक्षाओं के पेपर लीक के मामलों में NTA पर बहुत सवाल उठ रहे थे। यह कदम सरकार की ओर से इस मामले में एक सख्त संदेश है कि ऐसी कोई भ्रांति और अनियमिति की इजाजत नहीं होगी।
एनटीए को इस साल की NEET (UG) परीक्षा और NET परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसके परिणामस्वरूप देश भर में कई विरोध प्रदर्शन हुए. वहीं, राजनीतिक दलों ने एनटीए को भंग करने की मांग की. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के कई परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाए जाने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि इसके कारण रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक का पूर्ण स्कोर हासिल किया. इनमें से छह अभ्यर्थी एक ही परीक्षा केंद्र से हैं, जिसको लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
बता दें कि, इससे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और नेट में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.