भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जा रहा है सीरीज में भारतीय टीम पहले 2 मैच जीत चुकी है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कोशिश क्लीन स्वीप पर होगी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच जीतना चाहेगी।
मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारतीय महिला टीम ने पहले ही शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है।
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 143 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि दूसरे वनडे मैच में भारत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था और उस मैच को भारत ने 4 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। ऐसे में अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम तीसरा वनडे मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी।
पहले दो मैच में हर तरह की चुनौती का डटकर सामना करने वाली भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध रविवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने सीरीज का पहला मैच आसानी से जीता लेकिन दूसरे मैच में उसे कड़ा संघर्ष करना पड़ा। पहले मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 99 रन के स्कोर से उबरकर 260 रन से अधिक का स्कोर बनाया था। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद इस स्कोर का अच्छी तरह से बचाव किया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पिछले मैच में 88 गेंद पर 103 रन बनाकर फार्म में वापसी की लेकिन आरंभिक बल्लेबाज शेफाली वर्मा रन बनाने के लिए जूझ रही हैं, जो भारतीय टीम प्रबंधन के लिए भी चिंता का विषय होगा। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है और ऐसे में टीम प्रबंधन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पूनिया को मौका दे सकता है।
जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है, तो वह इस मैच में जीत दर्ज करके आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप के लिए कम से कम दो अंक प्राप्त करने की कोशिश करेगा, जो अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।