Sam Pitroda: लोकसभा इलेक्शन के दौरान नस्ल और जातीयता पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले सैम पित्रोदा की फिर से वापसी हो गई है. कांग्रेस सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस चीफ ने सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन नियुक्त किया है.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक पॉडकास्ट शो में सैम पित्रोदा ने जातीय और नस्लीय पहचान का उपयोग करते हुए भारतीयों की शारीरिक बनावट का वर्णन किया था. उन्होंने कहा, “हम 75 साल से बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं. भारत एक विविधता वाला देश है जहां पूर्व में लोग चीनियों की तरह दिखते हैं. पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ़्रीका जैसे दिखते हैं.”
उन्होंने कहा आगे कहा था कि, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं. हम अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग मजहबों, अलग-अलग रीति-रिवाजों, अलग-अलग खान-पान का सम्मान करते हैं.” पित्रोदा की इस बयान के बाद ऐसा लग रहा था जैसे देश में सियासी भूचाल आ गया है. पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुआई में भाजपा नेताओं ने उनकी टिप्पणियों को नस्लवादी बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए विभाजनकारी काम करने का आरोप लगाया था.
भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा के नेता अमित मालवीय ने सैम पित्रोदा को ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन बनाए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को सताने वाला वापस आ गया है। कांग्रेस भारत को धोखा देती है, चुनाव के तुरंत बाद सैम पित्रोदा को वापस लाती है।