कोई भी व्यक्ति आवेदन लेकर सीएम हाउस पहुंच सकता है
रायपुर : ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम की गुरुवार 27 जून को एक बार फिर शुरुआत करने जा रहे हैं। यह जनदर्शन हर सप्ताह गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री आम जनता की समस्याओं से सीधे रू-ब-रू होकर निराकरण भी करेंगे। कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन लेकर सीएम हाउस पहुंचकर जनदर्शन में शामिल हो सकता है। दिसंबर 2023 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने सबसे पहले पार्टी के विभिन्न जिलों से आने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वह एक आवेदन लेकर निर्धारित समय से पहले मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां मुख्यगेट में सुरक्षा जांच के बाद मुख्यमंत्री निवास के प्रवेश दिया जाएगा। यहां लाइन लगेगी। फिर सभी अपनी बारी आने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकेंगे। इस प्रक्रिया मैं फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। समय-समय पर भीड़ को देखते हुए आगे निर्णय लिए जाने के संकेत मिले है।
मुख्यमंत्री श्री साय 27 जून को “जनदर्शन” से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत होंगे और नागरिकों की समस्याओं को सुनकर एवं उनके यथासंभव त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।