Breaking News

शशि थरूर, आतिशी, राम गोपाल, तारिक अनवर, भर्तृहरि महताब…लुटियंस दिल्ली पानी-पानी, माननीयों के बंगलों में भी जलजमाव

Spread the love

मौसम ने एक तरफ राहत दी है तो दूसरी तरफ सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है. दिल्ली में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. सड़कें जलमग्न हैं. घरों में भी पानी भरा है. वीवीआईपी इलाके भी जलजमाव से जूझ रहे हैं. दिल्ली की जल मंत्री से लेकर सांसदों तक के घरों में पानी भर गया है. कई rइलाकों में बिजली भी गायब होने की शिकायतें आई हैं.!

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत मिली है तो दूसरी तरफ सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भरने से वीवीआईपी तक की टेंशन बढ़ गई है. लुटियंस दिल्ली में सांसदो और मंत्रियों के बंगलों में पानी भर गया है. कई जगह रातभर बिजली गायब रही और लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी. सुबह नेता जब संसद सत्र में शामिल होने के लिए घरों से निकले तो हालात से जूझते देखे गए हैं. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी से लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव, प्रोटेम स्पीकर रहे भर्तृहरि महताब, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर और नीति आयोग के मेंबर विनोद कुमार पॉल के बंगले में भी जलजमाव देखा गया है!.

लुटियंस दिल्ली को वीवीआईपी इलाका माना जाता है. यहां बारिश के बाद घरों में पानी भरने से नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के कामों की पोल खुल गई है. NDMC ही इस इलाके का रखरखाव करती है. बारिश से पहले जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए काम करती है. बारिश के बाद वीवीआईपी के घरों में जो स्थिति बनी है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों के घरों की क्या हालत होगी. दिल्ली के कई इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है!.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *