परिवार पर बुल्डोजर एक्शन संभव, बुलडोजर तैयार, आदेश का इंतजार
महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक नए मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। यह मामला उनकी मां से जुड़ा है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी मां मनोरमा पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही हैं। घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है, जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी है।
मामले को लेकर शनिवार सुबह पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया FIR IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत दर्ज की गई है। साथ ही आर्म्स एक्ट के चार्ज भी शामिल किए गए हैं।
दिलीप महाराष्ट्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। स्थानीय लोगों का दावा था कि खेडकर परिवार ने बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और किसानों को धमकाया। किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा जबरदस्ती उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही हैं।
हालांकि, पुणे पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने शुक्रवार रात को बताया कि यह घटना पिछले साल 5 जून धडावली गांव में हुई थी। तब किसानों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन, शिकायत में पिस्तौल का जिक्र नहीं था। मामले को लेकर पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि मनोरमा के पास पिस्तौल का लाइसेंस है या नहीं।
किसान ने दर्ज की शिकायत
किसान पंढरीनाथ कोडिंबा पासलकर ने पुलिस को दिए हुए अपने बयान में बताया कि वह जमीन उनकी है। घटना के दिन मनोरमा खेड़कर कंटेनर बॉक्स लेकर आई और उन्होंने उनकी जमीन पर कंटेनर बॉक्स रखा जिसके बाद जमीन की देखभाल करने वाले शख्स ने पासलकर को इस बात की सूचना दी। वे अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ वहां पहुंचे और वहां पहुंचने के बाद जब बातचीत आगे बढ़ी तो इस दौरान मनोरमा खेड़कर ने पिस्टल दिखाते हुए उन्हें धमकी दी और कहा कि जमीन का सात बारह (जमीन उनके नाम पर) है। उनके साथ मौजूद बाउंसर ने हमें धमकाने की कोशिश की और कहा कि जमीन मनोरमा मैडम की है आप यहां मत आएं। किसान द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया है कि जब उन्होंने इस खबर को टीवी माध्यम से देखा उसके बाद वह अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए।