रायपुर : प्रदेश के बीजापुर जिले में मलेरिया जानलेवा हो गया है। तीन दिनों के भीतर दो छात्राओं ने दम तोड़ा है। जबिक, 200 से अधिक पीड़ित विद्यार्थी अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ‘सोमवार को बीजापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति तथा मौसमी व जलजनित बीमारियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। संगमपल्ली पोर्टा केबिन में रहकर पढ़ाई करने वाली तीसरी की छात्रा वैदिका जव्वा (9) कुछ दिनों से बीमार थी। पोर्टा केबिन में इलाज चल रहा था। शनिवार को उसकी मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को कन्या आवासीय आश्रम तारलागुड़ा में कक्षा दूसरी की छात्रा नौ वर्षीय दीक्षिता की मलेरिया से मौत हुई थी। पिछले दो साली में बीजापुर में मलेरिया से एक दर्जन स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है। नक्सल प्रभावित जिले में 34 पोर्टा केबिन और 184 आश्श्रम छात्रावास हैं। सीएमएचओ डा. बीआर पुजारी का कहना है कि आश्रम छात्रावासों और पोर्टा केबिन में बच्चों की जांच के लिए 70 टीमें बनाई गई हैं।
पांच बैगा आदिवासियों की की मौत
कवर्धा जिले के ग्राम सोनवाही में डायरिया से पांच ग्रामीणों की मौत हुई है। हालांकि, कलेक्टर जनमेजय महोबे का कहना है कि ग्रामीणों की मौत अलग- अलग कारणों और अलग-अलग जगह में हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
आदिवासियों की मौत के जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मलेरिया, डायरिया व जलजनित अन्य सीएम विष्णु देव साय बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भंडारण के निर्देश दिए हैं।
सोनवाही पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सोनवाही गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव व अस्पताल में लोगों से मुलाकात की। लोगों से बातचीत के बाद बघेल ने राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया। उन्होंने ग्राम झलमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजों का हालचाल पूछा। बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ग्राम सोनवाही में पांच बैगा आदिवासियों की उल्टी-दस्त से मौत को जिला प्रशासन छुपाने की कोशिश कर रहा है। बैगा आदिवासियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंपलगाया, जिसमें दो दर्जन व्यक्ति पाजीटिव पाए गए। सोनवाही गांव के सभी घरों में मच्छर दानी वितरण करना चाहिए।
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति सोनवाही में बैगा आदिवासियों की मौत मामले में कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई है। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में सात सदस्यीय कमेटी ग्रामीणों से बातचीत करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगी। कमेटी में विधायक इंद्रशाह मंडावी, जनक ध्रुव, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम, नेता महेश चंद्रवंशी, नीलकंठ चंद्रवंशी शामिल हैं।